ग्रैप 4 नहीं होगा लागू , प्रदूषण से राहत के लिए अन्य विकल्पों पर होगा मंथन


नई दिल्ली।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से प्रदूषण बेकाबू हो चला है। हालात लगातार बिगड़ते देख शुक्रवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि एक बार फिर हवा की गति कम होने से प्रदूषण में इजाफा हुआ है। बैठक में सभी विकल्पों पर विचार किया गया है। अभी ग्रैप 4 को फिर से लागू करने की संभावना कम है। परिस्थितियों के अनुकूल सभी विकल्पों पर मंथन के बाद अंतिम फैसला लेंगे। इस दौरान संबंधित विभागों की सभी पहलुओं को लेकर सतर्क रहेंगे और जरूरत के मुताबिक अहम फैसले लेंगे।
बता दें कि पिछले काफी समय से दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार भयावह स्थिति में है।