दिल्ली पर्यटन विभाग द्वारा दिल्ली में 33वे मैंगो फेस्टिवल का आयोजन

नई दिल्ली,

राजधानी दिल्ली में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिल्ली सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा मैंगो फेस्टिवल का आयोजन किया गया है I यह दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित 33वां मैंगो फेस्टिवल है I इस बार यह मैंगो फेस्टिवल दिल्ली हाट जनकपुरी में आयोजित किया गया है I मैंगो फेस्टिवल का उद्घाटन पर्यटन विभाग मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज जी के कर-कमलों द्वारा किया गया I यह तीन दिवसीय फेस्टिवल 5 जुलाई से 7 जुलाई 2024 तक चलेगा I हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देश के कोने-कोने से आम की खेती करने वाले किसान अपने आमों की वैरायटी प्रदर्शित करने के लिए इस मैंगो फेस्टिवल में पहुंचे I लगभग 500 से भी अधिक किस्म के आमों को इस मैंगो फेस्टिवल में इस बार प्रदर्शित किया गया I हजारों की संख्या में लोगों ने मैंगो फेस्टिवल का आनंद उठाया I मैंगो फेस्टिवल में मैंगो की प्रदर्शनी के साथ-साथ कल्चरल प्रोग्राम का भी प्रबंध किया गया है I यह फैस्टिवल प्रतिदिन सुबह 12:00 से शुरू होकर रात को 9:00 तक चलता है I

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली हाट में आयोजित पर्यटन विभाग के मैंगो फेस्टिवल का उद्घाटन किया I उद्घाटन के पश्चात उन्होंने मैंगो फेस्टिवल में लगे हुए लगभग 500 से भी अधिक किस्म के आमों की प्रदर्शनी का भ्रमण किया I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रदर्शनी में मौजूद किसानों से बातचीत की और भिन्न-भिन्न प्रकार के आमों के बारे में जानकारी ली I आमों के लिए सबसे मशहूर उत्तर प्रदेश का क्षेत्र मलिहाबाद से आए एक किसान ने मंत्री सौरभ भारद्वाज को बताया, कि इस बार वह लगभग 300 से अधिक किस्म के आम मैंगो फेस्टिवल में प्रदर्शित कर रहे हैं I उन्होंने अलग-अलग आमों के बारे में मंत्री सौरभ भारद्वाज को जानकारी दी तथा अपने इस बार के कुछ सबसे अलग किस्म के आमों का स्वाद भी मंत्री सौरभ भारद्वाज को चखाया I प्रदर्शनी में मौजूद वेस्ट बंगाल से आए एक किसान ने बताया कि इस बार वह लगभग 60 से 70 किस्म के आम इस प्रदर्शनी में लेकर आए हैं I उस किसान ने मंत्री सौरभ भारद्वाज को अपने सबसे खास आमों में से कुछ आम की वैरायटी दिखाई I यह बेहद ही आश्चर्यचकित करने वाला पल था जब उस व्यक्ति ने मात्र अंगूर के बराबर का एक आम मंत्री सौरभ भारद्वाज जी को दिखाया I साथ ही साथ दूसरी और लगभग 1 किलो के वजन का आम भी उस किसान ने मंत्री सौरभ भारद्वाज को दिखाया I यह अपने आप में हैरान करने देने वाली एक घटना थी, कि जहां प्रदर्शनी में एक तरफ मात्र अंगूर के बराबर के वजन का आम रखा था, वहीं दूसरी ओर लगभग 1 किलो के वजन का आम भी प्रदर्शनी में मौजूद था I मलिहाबाद के साथ-साथ सीतापुर और वेस्ट बंगाल, से आए किसानों ने भी मंत्री सौरभ भारद्वाज को अपने प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए गए आमों की महत्ता के बारे में जानकारी दी I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सभी किसानों की हौसला अफजाई की, और सभी को शुभकामनाएं दी I

यह मैंगो फेस्टिवल आम जनता के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है I दिल्ली तथा आसपास के क्षेत्र के लोग भारी मात्रा में मैंगो फेस्टिवल का आनंद लेने पहुंच रहे हैं I मैंगो फेस्टिवल में न केवल मैंगो की प्रदर्शनी लगाई गई है, बल्कि वहां पर आम खरीदने की भी सुविधा उपलब्ध है I मैंगो फेस्टिवल में आने वाले लोग भारी मात्रा में वहां से आम खरीद कर अपने घर ले जा रहे हैं, तरह-तरह की किस्म के आमों का आनंद लेने का ऐसा मौका दिल्ली की जनता को साल में एक बार ही मिल पाता है और दिल्ली की जनता इस मौके का भरपूर फायदा उठा रही है I न केवल जनता को अलग-अलग किस्म के आमों की जानकारी मिल रही है, बल्कि अलग-अलग किस्म के आमों का स्वाद चखने का भी एक अनोखा मौका मिल रहा है और दूसरी और देश के कोने-कोने से आए आम के किसानों को भी आम बेचकर खासा आमदनी हो रही है I

आज 7 जुलाई इस मैंगो फेस्टिवल का तीसरा और अंतिम दिन है यह मैंगो फेस्टिवल आज रात 9:00 तक चलेगा इस मैंगो फेस्टिवल में आपको भिन्न-भिन्न प्रकार के आम जैसे राम केला, केसर चौसा, रटोल, हुस्नरा, आम्रपाली, फ़ाज़ली, गुलाब जामुन, लंगड़ा, तोतापरी, दशहरी आदि देखने को मिलेंगे I फेस्टिवल को और आकर्षक बनाने के लिए दिल्ली पर्यटन विभाग द्वारा कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है I