जामिया में धर्मांतरण का जिन्न, 3 अधिकारियों पर लगा गम्भीर आरोप


नई दिल्ली।
राष्ट्रीय राजधानी स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया में धर्म परिवर्तन के दबाव का मामला सामने आया है। जामिया में ही कार्यरत एक दलित कर्मचारी ने यूनिवर्सिटी के 3 अधिकारियों पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने और जाति-सूचक गाली देने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर जामिया नगर थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता राम निवास सिंह यूनिवर्सिटी के प्राकृतिक विज्ञान विभाग में सहायक के रूप में कार्यरत है। उसने रजिस्ट्रार प्रोफेसर नाज़िम हुसैन अल-जाफ़री, डिप्टी रजिस्ट्रार एम. नसीम हैदर और प्रोफेसर शाहिद तसलीम पर धर्म परिवर्तन के लिए अनुचित दबाव डालने, जाति-आधारित गालियां देने और अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया है। शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्हें लगातार जाति-आधारित भेदभाव और मौखिक दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा है। दुर्व्यवहार के समाधान के रूप में उन पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव डाला गया। रजिस्ट्रार प्रोफेसर नाज़िम हुसैन अल-जाफ़री ने वादा किया था कि धर्म परिवर्तन करने से उनको विश्वविद्यालय में होने वाली दुर्व्यवहार और समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
पुलिस का कहना है कि मामले में शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।