पचास फीसदी से कम नामांकन वाले स्कूलों पर दिया जाए ध्यान : सीडीओ


गाजियाबाद ।

सीडीओ अभिनव गोपाल ने बेसिक शिक्षा की समीक्षा बैठक करते हुए स्कूलों में छात्र उपस्थिति बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में पचास फीसदी से कम नामांकन हुए हैं, उन पर विशेष ध्यान दिया जाए। स्कूलों में कम से कम छात्रों की 75 फीसदी उपस्थिति होनी चाहिए। चेकलिस्ट बनाकर पीटीएम का निरीक्षण करने,कंपोजिट ग्रांट से स्वच्छता, साबुन की उपलब्धता, पानी की टंकी की सफाई करने के निर्देश दिए। खंड शिक्षा अधिकारी कविता चौहान ने रजापुर ब्लॉक का प्रस्तुतिकरण दिया। बैठक में सीएसए ओपी यादव, खंड शिक्षा अधिकारी जमुना प्रसाद, सर्वेश कुमार, इशक लाल,नरेन्द्र कुमार, विश्वजीत राठी, अभिषेक कुमार, कविता चौहान, महिमा दयाल, डीसी रूचि त्यागी, अरविंद शर्मा, विश्वास गौतम, टिंकू कंसल, राकेश कुमार, एसआरजी विनीता त्यागी, देवांकुर, राजपाल यादव आदि मौजूद रहे।