आज से 3 दिन स्कूल बंद रहेंगे, कांवड़ के चलते फैसला, पुलिस कमिश्नर ने देखी सुरक्षा व्यवस्था


नोएडा।

कावड़ यात्रा के दौरान कावडिय़ों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। डीएम ने 31 जुलाई और 1 अगस्त को जनपद के सभी उच्च शिक्षा संस्थान और विश्वविद्यालय को बंद करने का आदेश दिया है। इसके अलावा 2 अगस्त को श्रावण मास की शिवरात्रि के चलते स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। दरअसल नोएडा के विभिन्न रास्तों को कावडिय़ों के लिए डायवर्ट और बंद किया गया है। इस दौरान वर्चुअल क्लास चलेंगी। लगातार कावडिय़ों की संख्या भी बढ़ रही है। इसलिए जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है। ये आदेश सभी निजी और सरकारी कॉलेज और शिक्षण संस्थानों पर लागू होगा। इस बीच शिव भक्तों का हालचाल और उनके लिए मुहैया कराई गई सुविधाओं का जायजा लेने के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह कांवड़ मार्ग पर बने शिविरों में पहुंची। उन्होंने कांवडिय़ों से भेंट की और उनका हालचाल जाना। शिव भक्तों के लिए सुख सुविधाओं का जायजा लेने के बाद पुलिस कमिश्नर ने सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण भी किया। शिविर में नियुक्त चिकित्सक टीम से वार्ता करते हुए शिव भक्तों के उचित उपचार के लिए निर्देशित किया गया। शिविर के अंदर पानी और बिजली की उचित व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया।