गुलावठी खुर्द गांव में भगवान परशुराम की मूर्ति खंडित करने के विरोध में प्रदर्शन


दादरी।

तहसील दादरी क्षेत्र के गुलावठी खुर्द गांव स्थित मंदिर पर भगवान परशुराम की मूर्ति को खंडित किए जाने के विरोध में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा तहसील में प्रदर्शन कर धरना दिया । तथा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा । अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ता सोमवार को जारचा रोड स्थित एक हाते में एकत्र हुए । और वहां पर तहसील दादरी क्षेत्र के गुलावठी खुर्द गांव में भगवान परशुराम की मूर्ति खंडित किए जाने का विरोध किया गया । विरोध के बाद कार्यकर्ता मूर्ति खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों के विरोध में नारेबाजी करते हुए तहसील में पहुंचे । और तहसील में प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए । अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पीतांबर शर्मा ने कहा कि 27 मई को गांव में भगवान परशुराम की मूर्ति को खंडित किया गया था । इस मामले में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज भी कराई गई थी । लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की । उसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से 24 जून को नई मूर्ति स्थापित कराई गई । उसे मूर्ति को भी दो पूर्व सामाजिक तत्व द्वारा खंडित कर दिया गया । इस मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने में ढील बरत रही है । जिससे ग्रामीणों में असामाजिक तत्व एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है । अगर समय रहते पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कार्रवाई नहीं की गई और साथ ही खंडित मूर्ति को नहीं लगवाया गया तो कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे । मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अनुज नेहरा को सौपा गया । और चेतावनी दी कि अगर समय रहते खंडित प्रतिमा को नए सिरे से नहीं लगवाया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो कार्यकर्ता आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे । इस अवसर पर परमानंद शर्मा , मांगेराम शर्मा , रूप किशोर शर्मा , प्रवीण कुमार शर्मा , प्रेमचंद शर्मा , कृष्ण कुमार शर्मा , विजय शर्मा , उमेश शर्मा , रामपाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।