कांवड़ शिविरों तक नहीं पहुंच पा रहा राशन बेरिकेड्स ने रोकी हजारों की आवाजाही


गाजियाबाद ।

शिवरात्रि के पर्व में महज दो दिन का समय बाकी रह गया है। ऐसे में कांवडिय़ों भी जल लेकर लौटना शुरू हो गया है। दूधेश्वरनाथ मंदिर में भी कल से तीन दिवसीय कांवड़ मेला शुरू हो जाएगा। इसके लिए जीटी रोड पर विभिन्न संगठनों द्वारा कांवडिय़ों के लिए शिविर लगाए गए हैं। लेकिन कांवड़ शिविर लगाने वाले संचालक इन दिनों खासे परेशान है। पुलिस की जगह-जगह लगी बेरिकेटिंग के कारण शिविरों तक राशन, पानी पहुंचना तक मुश्किल हो गया है। यहां तक की कटों पर बेरिकेट्स लगाए जाने से हजारों लोगों की आवाजाही तक बंद हो गई है। इसकी वजह से पैदल यात्रियों तक को भी दूधेश्वरनाथ मंदिर पहुंचना मुश्किल हो रहा है। चंद मिनटों की दूरी घंटों में पूरी होने से स्थानीय लोगों में भी रोष व्याप्त है। पुलिस ने व्यवस्थाओं का हवाला देते हुए पिछले एक सप्ताह से गौशाला अंडर ब्रिज के पास बेरिकेट्स लगाकर वाहन ही नहीं बल्कि पैदल यात्रियों तक के आवागमन का मार्ग बंद कर दिया है। ऐसे में लाइन पार क्षेत्र के लोगों को मंदिर तक आने के लिए कैला भट्टा या फिर रेलवे स्टेशन को पार कर कई किलोमीटर चक्कर लगाना पड़ रहा है। मंदिर मार्ग में जिला महिला अस्पताल भी है। लेकिन इस बार अंडर ब्रिज के पास और अस्पताल के गेट पर ही बेरिकेट्स लग जाने से मरीजो को भी पहुंंचने में परेशानियां हो रही हैं। इस बार दिल्ली गेट, गंदा नाला, नई बस्ती, चर्च और घंटाघर के पास भी बेरिकेट्स लगा देने से भी स्थानीय लोग मंदिर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। महज सडक़ पार रहने वाले भक्तों को भी लम्बा चक्कर लगाना पड़ रहा है। मंदिर जाने वाले सभी रास्तों पर बेरिकेट्स होने से सामान्य भक्तों की भीड़ इस बार कम ही नजर आ रही है। मंदिर प्रशासन भी पुलिस की इस सख्त पहरे से नाखुश है। वहीं शिविरों में राशन न पहुंचने से भी कांवडिय़ों के लिए भोजन तैयार करने में भी मुश्किलें आ रही हैं।