42 वर्षों से पुरा महादेव मंदिर पर भंडारे का आयोजन करता आ रहा है गोयल परिवार


गाजियााबाद ।

विधान परिषद सदस्य और आरकेजीआईटी कालेज के चेयरमेन दिनेश कुमार गोयल के पिता स्वर्गीय राज कुमार गोयल भ_े वालों ने पुरा महादेव मंदिर पर 42 वर्ष पूर्व भंडारे की शुरूआत की थी। उनके द्वारा शुरू की गई इस पहल को गोयल परिवार ने परंपरा के रूप में लिया और 42 सालों से प्रतिवर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 31 जुलाई से भंडारे की शुरूआत की गई थी जोकि चार दिन लगातार चला। विधान परिषद सदस्य दिनेश गोयल का परिवार पिछले 42 सालों से बागपत स्थित पुरा महादेव मंदिर पर भंडारे का आयोजन करता आ रहा है। इस बार दिनेश गोयल के परिवार ने चार दिन भंडारे का आयोजन किया। दिनेश कुमार गोयल का कहना है कि भंडारे के आयोजन के पीछे उनका भोले के भक्तों की सेवा करना मूल उद्देश्य है। इसके साथ ही शिवभक्तों की सुविधा के हिसाब से मेडिकल कैंप, भोजन, पेयजल, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, आराम करने के लिए स्थान समेत अन्य सुविधाओं का ध्यान रखा जाता है। दिनेश गोयल ने बताया कि आने वाले वर्षों में भी उनका परिवार इस परंपरा को जारी रखेगा।