जमीनी विवाद के चलते बूढ़े किसान की हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा


नोएडा।

नोएडा से दिल को कचौट कर देने वाली घटना सामने आई है। नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गुर्जर गांव में हुई वृद्ध किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वृद्ध किसान की हत्या जमीनी विवाद को लेकर की गई है। पुलिस इस हत्या के मास्टर माइंड की तलाश कर रही है।बता दें कि सलेमपुर गुर्जर गांव निवासी (70 वर्षीय) श्यामलाल गुरुवार की रात को खेत के पास घेर में सो रहे थे। रात के समय श्याम सिंह के बेटे को तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। नींद में उन्होंने समझा कि शायद किसी वाहन का टायर फटा है। इस कारण वह दोबारा सो गए सुबह जब वह सो कर उठे तो श्यामलाल श्याम सिंह अपनी चारपाई पर मृत पड़े हुए थे और उनके सिर से खून निकल रहा था। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि कुछ आवाज आने के बाद परिजनों ने तीन लोगों को खेत की तरफ जाते हुए देखा था। इस दौरान पुलिस को जांच में पता चला कि श्याम सिंह ने गांव के ही रहने वाले रामपाल के खिलाफ पुलिस प्रशासन से सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत कर रखी थी। इसके अलावा उनका खुद की जमीन को लेकर भी कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। पुलिस के मुताबिक रामपाल के बेटे अमित ने रंजिश में वृद्ध किसान की अपने साथी बॉबी, राजकुमार व रविन्द्र गौतम के साथ मिलकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में बॉबी, राजकुमार व रविन्द्र गौतम को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो कार भी बरामद कर ली है। इस हत्या का मास्टर माइंड अमित फरार है।