Noida : जन्माष्टमी को लेकर इस्कॉन मंदिर ने की तैयारियां तेज।

:- जन्माष्टमी को लेकर इस्कॉन मंदिर की क्या है विशेष तैयारियां जानिए पूरी जानकारी-?

✍🏻योगेश राणा


नोएडा :- नोएडा के इस्कॉन मंदिर में इस बार बेहद खास तरीके से मनाई जाएगी जन्माष्टमी। सनतान धर्म को मानने वाले लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि है कि इस बार इस्कॉन मंदिर मुख्य मन्दिर सहित छ: अलग अलग जगहों पर जन्माष्टमी मनाने जा रहा है इस में सैक्टर 151 एक्सप्रेस वे, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी तथा जेवर समिल है। इस के लिए तैयारी तेज कर दी गई है। क्योंकि जन्माष्टमी के लिए महज़ एक दिन बाकी रह गया है।बता दें कि सनातन धर्म के अनुसार इस बार जन्माष्टमी सोमवार दिनाँक 26 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी। इस उत्सव के लिए भक्तगण पिछले चार माह से तैयारियों में जुटे हुए हैं। पूरे मन्दिर की साफ सफाई एवं रंग रोगन कार्य किया जा रहा है।मन्दिर को सुन्दर ढंग से सजाया जा रहा है तथा भगवान के लिए भोग की सामग्री एकत्र की जा रही है। भगवान की सुन्दर पोशाक तैयार की जा रही है।पूरे मन्दिर को रंग बिरंगी लाइटों एवं फूलों से सजाया जा रहा है और यह सभी कार्य अपने अंतिम दौर में है।वहीं मन्दिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जन सामान्य पार्किंग की व्यवस्था एडोब चौक, सैक्टर 25 के पास की गई है। विशेष निमन्त्रण पत्रधारियों के लिए पार्किंग व्यवस्था नोएडा हाट के पास की गई है। इस वर्ष इस उत्सव में देश विदेश के भक्तों सहित लगभग पाँच लाख लोगों के सम्मिलित होने की आशा है। मन्दिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए विशेष प्रबन्ध किए जा रहे हैं। इसके लिए नोएडा पुलिस की एक पूरी टीम कार्य कर रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए वरिष्ठ नागरिकों एवं गर्भवती महिलाओं से अनुरोध किया है कि वे भीड़ से बचें एवं भगवान् के दर्शन इस्कॉन नोएडा के यूट्यूब चैनल के माध्यम से ऑनलाइन करें। इसके अतिरिक्त मन्दिर से जुड़े हजारों भक्त सेवादार के रूप में कार्य करते नजर आएंगे।जन्माष्टमी पर पूजा पाठ को लेकर क्या है तैयारियां-?भगवान का पञ्च गव्य (दूध, दही, शहद, घी, फलों के रस एवं पुष्प) से सुन्दर अभिषेक किया जाएगा। भगवान को 108 प्रकार के देशी तथा विदेशी विभिन्न व्यंजन अर्पित किए जाएंगे जिसमें कईं प्रकार के खीर, हलवे, सब्जियों, स्नैक्स एवं केक सम्मिलित होंगे। भगवान का दर्शन पूरे दिन प्रात: 4:30 बजे से रात्रि 12 बजे तक खुला रहेगा। पूरे दिन भगवान के पवित्र नाम का कीर्तन होगा तथा सभी के लिए पूरा दिन प्रसादम वितरित किया जाएगा।