Noida News : पुलिस का शहर में चला ऑपरेशन ब्लैक।

✍🏻 योगेश राणा


नोएडा :- उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहे जाने वाले गौतम बुद्ध नगर में हाल ही में “ऑपरेशन ब्लैक” चलाया गया। इस ऑपरेशन का उद्देश्य शहर की सुरक्षा व्यवस्था को वीवीआईपी लोगों के आगमन से पहले चाक-चौबंद करना है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। ऑपरेशन ब्लैक के तहत शहर की सीमाओं को अभेद्य किले के रूप में तबदील कर दिया गया है। संदिग्ध लोगों और वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसके लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर एक साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने खुद ग्राउंड जीरो पर उतरकर इस ऑपरेशन की कमान संभाली। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा और तीनों जॉन के एसीपी ने अपने-अपने क्षेत्रों में इस अभियान को संचालित किया। संदिग्ध गाड़ियों और ब्लैक फिल्म चढ़ी हुई कारों पर कार्रवाई की गई और कई वाहनों का चालान किया गया।

एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा का बयान :

एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार आगामी SEMICON INDIA-2024 कार्यक्रम के मद्देनजर वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के आस-पास सघन चेकिंग की गई। उन्होंने निर्देशित किया कि संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जाए और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए। इसके साथ ही, पीसीआर और पीआरवी वाहनों द्वारा निरंतर पेट्रोलिंग करने के निर्देश भी दिए गए।