नोएडा महानगर समाजवादी पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने डीजीएम जल से की मुलाकात


:- गंगा जल आपूर्ति और सीवर समस्याओं पर चर्चा

:- समाजवादी पार्टी ने उठाए नोएडा के जल संकट और सीवर समस्याओं के मुद्दे

नोएडा : समाजवादी पार्टी के नोएडा महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम जल, आर.पी. सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नोएडा के विभिन्न गांवों, कॉलोनियों और सेक्टरों में गंगा जल आपूर्ति, सीवर की निकासी, सीवर ओवरफ्लो और बारिश में जलभराव जैसी समस्याओं को प्रमुखता से उनके सामने रखा।

प्रतिनिधिमंडल ने डीजीएम जल को इन सभी समस्याओं से अवगत कराया और मांग की कि हर हफ्ते प्राधिकरण के अधिकारी गांवों और शहरों का निरीक्षण करें। इस बैठक के दौरान गंगा जल आपूर्ति में हो रही देरी, सीवर की खराब निकासी और बारिश के दौरान जलभराव जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

डॉ. आश्रय गुप्ता ने कहा :

डॉ. आश्रय गुप्ता ने कहा कि इन समस्याओं का जल्द समाधान होना चाहिए, ताकि नोएडा के नागरिकों को राहत मिल सके। इसके साथ ही, नियमित निरीक्षण की प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने का समय भी निर्धारित किया जाना चाहिए ।

इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे

प्रतिनिधिमंडल में विकास यादव, बबलू चौहान, मो. नौशाद, राणा मुखर्जी, वीरपाल प्रधान, राकेश यादव, रामी सिंह, विजयपाल नेताजी, कालूराम, मुकेश और संतराम जैसे पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता भी शामिल थे।