Noida News : छठ घाट की सफाई का काम शुरू


नोएडा :- बिहार पूर्वांचल सांस्कृतिक समिति (पंजीकृत) ने रविवार को सूरजपुर साइट सी में छठ पर्व को लेकर एक बैठक आयोजित की। इसके साथ ही सभी लोगों ने छठ घाट की सफाई का काम भी किया। समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस वर्ष छठ महापर्व पिछले वर्षों की तुलना में उत्साह के साथ मनाया जाएगा। समिति द्वारा सूरजपुर साइट सी की ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों में छठ महापर्व का आयोजन किया जाता है।

इस वर्ष छठ व्रती और उनके परिवार 07 नवंबर को डूबते सूर्य और 08 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर और छठी मैया की पूजा करेंगे। छठ महापर्व के सफल आयोजन के लिए बिहार पूर्वांचल सांस्कृतिक समिति (पंजीकृत) के सदस्यों ने छठ घाट पार्क में बैठक कर छठ पूजा के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन की रूपरेखा तैयार की। इसके साथ ही घाट और पार्क की सफाई का काम भी शुरू किया गया।

इस बैठक में समिति के अध्यक्ष एसके ओझा, सचिव रूपेश कुमार, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

वहीं दूसरी तरफ नोएडा के सेक्टर 45 के सदरपुर क्षेत्र में आगामी छठ पूजा की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया। उन्होंने साफ-सफाई के कार्यों की निगरानी करते हुए संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए।

छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पूजा स्थल पर विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सफाई अभियान के तहत पानी की निकासी, कूड़े का निपटान और घाटों की सफाई की गई।

सतेश्वर सिंह ने क्षेत्रवासियों से भी सहयोग की अपील की, ताकि पूजा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की और पर्व के दौरान स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।