नोएडा पुलिस का प्रतीक एडीफिस सोसाइटी का दौरा, सुरक्षा को लेकर जागरूकता

✍️ योगेश राणा


नोएडा :- नोएडा के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP-1) प्रवीण सिंह और सेक्टर 39 के थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने प्रतीक एडीफिस रेजिडेंशियल सोसाइटी का दौरा किया। यह दौरा एओए (अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन) के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट द्वारा सुरक्षा और अन्य मुद्दों को लेकर की गई शिकायत के आधार पर किया गया। नोएडा पुलिस सोसाइटी के निवासी के साथ सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और मौके पर समाधान करने का प्रयास किया गया। पुलिस अधिकारियों की इस सकारात्मक सोच के चलते निवासियों का विश्वास है कि नोएडा में कानून व्यवस्था बेहतर होगी।

प्रवीण सिंह ने नवंबर माह में साइबर धोखाधड़ी पर एक जागरूकता सत्र आयोजित करने का सुझाव भी दिया। एओए और पुलिस अधिकारियों ने निवासियों की बेहतर सुरक्षा और सेवाओं के लिए नियमित रूप से मिलकर कार्य करने पर जोर दिया। इसके अंतर्गत हर महीने ऐसी बैठकों का आयोजन करने पर सहमति हुई, जिससे समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।