✍️ योगेश राणा
नोएडा :- पद्मविभूषण से सम्मानित, देश के महानतम उद्योगपतियों में से एक और समाजसेवी के रूप में विख्यात स्वर्गीय श्री रतन टाटा को आज नोएडा की प्रमुख समाजसेवी संस्थाओं द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नोएडा स्टेडियम में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में शहर के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिन्होंने टाटा जी के उत्कृष्ट कार्यों और उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वर्गीय रतन टाटा के समाजसेवा, उद्योग, और उनके विनम्र व्यक्तित्व से जुड़े प्रेरणादायी प्रसंग साझा किए। सभी ने बताया कि देश की किसी भी जरूरत के समय टाटा जी ने आगे बढ़कर भारत के हित में कार्य किए। उनके सामाजिक योगदान और परोपकारी कार्यों को याद करते हुए वक्ताओं ने उन्हें प्रेरणा का स्रोत बताया।
श्रद्धांजलि सभा में एक्टिव एनजीओ ग्रुप के एडमिन और नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, नोवरा के अध्यक्ष रंजन तोमर, युवा क्रांति सेना के अविनाश सिंह, ममता शर्मा, शशि पाल शर्मा, पवन नायडू, अशोक तिवारी, नोएडा लोकमंच के मुकुल वाजपेयी, वी केयर के कर्नल अमिताभ अमित, और लायंस क्लब गोल्डन की ममता तिवारी समेत शहर की प्रमुख संस्थाओं के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर रतन टाटा जी के समाजसेवा और उद्योग क्षेत्र में किए गए कार्यों को याद किया और उनके अनुकरणीय जीवन को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।