नोएडा :- नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए परिवहन आयुक्त के निर्देश पर नोएडा एआरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) परिसर में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। अब एआरटीओ कार्यालय में वृद्ध नागरिकों, सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों, महिलाओं और मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए अलग-अलग काउंटर स्थापित किए गए हैं, जिससे उन्हें वाहन संबंधी कार्यों में तेज और सुगम सेवा प्राप्त हो सके।
उम्रदराज, सैनिकों और महिलाओं को मिलेगी सुविधा
नोएडा एआरटीओ कार्यालय में वाहनों के पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस प्रमाणपत्र, किराए के वाहन लाइसेंस जैसी विभिन्न सेवाओं के लिए आने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक होती है। इस कारण वृद्ध नागरिकों, महिलाओं और सैनिकों को अपनी बारी का इंतजार करने में कठिनाई होती थी, जिससे उनके काम में देरी और परेशानी का सामना करना पड़ता था। परिवहन आयुक्त द्वारा इस समस्या को देखते हुए वृद्धों, सैनिकों और महिलाओं के लिए विशेष काउंटर बनाए जाने का निर्देश दिया गया। इससे इन्हें अपने कार्यों में प्राथमिकता मिल सकेगी और वे अपनी जरूरतों को बिना किसी बाधा के पूरा कर सकेंगे।
ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण और फिटनेस प्रमाणपत्र में तेजी
नोएडा एआरटीओ कार्यालय के प्रमुख डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि इस पहल से परिवहन विभाग की सेवाओं में सुधार आएगा। उन्होंने कहा, “हमने आवेदकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग काउंटर बनाए हैं। इससे वृद्ध, सैनिक, भूतपूर्व सैनिक और महिलाओं को किसी भी प्रकार के वाहन संबंधी कार्य, जैसे- ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, फिटनेस प्रमाणपत्र, आदि में प्राथमिकता के आधार पर मदद मिल सकेगी।”
मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए विशेष काउंटर
पत्रकारों की व्यस्त दिनचर्या को ध्यान में रखते हुए उनके लिए भी एक अलग काउंटर की व्यवस्था की गई है, जिससे वे जल्दी से जल्दी अपने वाहन संबंधी कार्य निपटा सकें और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सुगमता से कर सकें। डॉ. वर्मा ने कहा कि यह कदम पत्रकारों के कार्य में आने वाली बाधाओं को कम करने में सहायक साबित होगा।
परिवहन विभाग के इस निर्णय से आने वाले समय में विभिन्न वर्गों के लोगों को लाभ होगा। विशेष काउंटर से वृद्ध नागरिक, महिलाएं, सैनिक और पत्रकार आसानी से अपने वाहन संबंधी कार्य पूरे कर सकेंगे। इससे समय की बचत होगी और सेवाओं में सुधार भी देखने को मिलेगा।