सात दिवसीय कथक कार्यशाला का समापन


दतिया :- भारतीय संस्कृति और कला के संरक्षण के लिए व नई पीढ़ी में उसके प्रति जागरूकता के लिए देश की तमाम संस्थाएं लगतार काम कर रही हैं। इसी कड़ी में अंजना वेलफेयर सोसाइटी ने कथक नृत्य को आगामी पीढ़ी के लिए जीवंत रखने के लिए साथ दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला के दौरान सम्भावना वर्कशॉप सिरीज़ के तहत विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कथक के प्रति जागरूकता अभियान और विशेष कार्यशाला आयोजित की गईं।
ने समापन किया संभावना वर्कशॉप सीरीज का।
उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी भोपाल और अंजना वेलफेयर सोसाइटी ने माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता महाविद्यालय दतिया में सात दिवसीय कथक कार्यशाला समापन किया । मशहूर कथक नृत्यांगना माया कुलश्रेष्ठ ने इस कार्यशाला के बारे में बताया कि हम विभिन्न स्कूलों में भी गए जहां बच्चों को भारतीय कला संस्कृति के बारे में बताया गया। वहीं अंजना वेलफेयर सोसाइटी की सचिव व कथक नृत्य प्रशिक्षक मर्यादा कुलश्रेष्ठ ने विभिन्न संस्थाओं में कक्षाओं को संचालित किया। यह आयोजन सात दिवसीय था, जो दतिया के विभिन्न सरकारी स्कूलों में कत्थक के विकास को लेकर संपन्न किया गया। नृत्य प्रशिक्षिका मर्यादा कुलश्रेष्ठ ने दतिया में भारतीय कला एवम संस्कृति के संवर्धन के लिए दतिया शहर के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट संजय कुमार पुलिस अधीक्षक दतिया, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट से मुलाकात की। जिसमे जिला अधिकारी ने भविष्य में आयोजित होने वाली योजनाओं को सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *