Petition filed in Supreme Court to save Twin Towers: ट्विन टॉवर बचाने को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल


नोएडा अथॉरिटी ने योगी को बताया कि कैसे गिरेगा ट्विन टॉवर



नोएडा:- नोएडा की 32 मंजिला ट्विन टॉवर रविवार दोपहर 2.30 बजे ढहा दिया जाएगा। 13 साल में तैयार हुई यूपी की सबसे ऊंची इमारत सिर्फ  12 सेकंड में जमींदोज हो जाएगी। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने तैयारियों को लेकर गाजियाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। करीब 20 मिनट में उन्होंने सीएम को ट्विन टॉवर और उसको गिराने की सुरक्षा तकनीक के बारे में बताया।
      इस मामले में ताजा अपडेट यह भी है कि मुंबई के गंगाराम लोकुमाल चंदावनी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। उन्होंने कहा, दोनों टॉवर को गिराने से मैटेरियल और रिसोर्सेज की बर्बादी होगी। तमाम लोग बेघर हो जाएंगे। इसको अस्पताल बना देना चाहिए। उन्होंने अपनी यह याचिका ई.मेल से भेजी है। गाजियाबाद पहुंचे सीएम योगी के सामने नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने प्रेजेंटेशन दी। उन्हें सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी। सीएम ने सुरक्षा को लेकर जरूरी गाइडेंस दी। इससे पहले जिला प्रशासन ने सीएम योगी के ऑफि शियल ट्विटर अकाउंट पर 8 ट्वीट करके टॉवरों ढहाने की तैयारी और एजेंसी के बारे में जानकारी दी। जिस वक्त सीएम योगी के सामने टॉवरों को गिराने की प्रेजेंटेशन दी जा रही थी। उसी वक्त एक खबर आई। मुंबई के गंगाराम लोकुमाल चंदावनी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। हालांकि अभी याचिका सूचीबद्ध नहीं हो पाई है। याचिका में उन्होंने कहा, दोनों टॉवरों को गिराने से मैटेरियल, रिसोर्सेज और अन्य चीजों की बर्बादी होगी। तमाम लोग बेघर हो जाएंगे। याचिका में इस टॉवर को गिराने पर रोक लगाते हुए अस्पताल में बदलने की मांग की गई है। या फि र डिफेंस और शिक्षा के लिए भी इस टॉवर का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही नियमों की अनदेखी करके बने दोनों टॉवर गिराने की तैयारी है।