7 February 2023 Daily Horoscope : पढ़िए। आज का पंचांग और 12 राशियों का राशिफल।

वैदिक पंचांग

दिनांक 7 फरवरी 2023दिन मंगलवार
विक्रम संवत 2079 (गुजरात-2078)शक संवत 1944
अयनऋतु शिशिर ऋतु
मास फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार फाल्गुन)पक्ष कृष्ण पक्ष
तिथि द्वितीया 04:28 तक तत्पश्चात तृतीया नक्षत्र मघा 17:45 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी
योग शोभन 16:03 तक तत्पश्चात अतिगण्ड करण तैतिल 15:24 तक तत्पश्चात गर 04:28 तक तत्पश्चात वणिज
अयन सूर्य उत्तरायण राहुकाल 15:07 से 16:30 तक
सूर्योदय 06:49सूर्यास्त 17:53

NEWS DIARY TODAY – DAILY HOROSCOPE

आज का राशिफल


जन्मदिन विशेष
NEWS DIARY TODAY WISHES YOU HAPPY BIRTHDAY!!!

7 अंक वाले दार्शनिक और चिंतक स्वाभाव के होते हैं। ऐसे लोग किसी न किसी तरह के शोध में ही लगे रहते हैं और ये जीवन में आध्यात्मिक खोज की तलाश में ही रहते हैं। इनके अंदर पूर्वाभास की अद्धभुत क्षमता होती है और इनके पास दिव्य शक्ति भी होती है। ऐसे लोग एक बार किसी साधना में लीन हो जाए तो बहुत ही गहरी खोज में निकल जाते हैं। इस साल आपकी शोध के लिए बहुत ही नए अवसर देगा और आपके सभी सपने पूरे करेगा।

शुभ दिनांक : 7,16,25शुभ अंक : 1,2,3,4,5,6,7
शुभ माह : 3,5,7,9शुभ वर्ष : 2027, 2035, 2042 2049
ईष्टदेव : भगवान शिव श्री विष्णु जी शुभ रंग : केसरिया क्रीम पीला
BIRTHDAY SPECIAL – NEWS DIARY TODAY

कैसा रहेगा यह वर्ष
अंक 7 के लिए 2023 वर्ष कार्य को लेकर नए अवसर लाएगा। इस वर्ष आप अपने व्यापार में अपने दिमाग से सफलता की प्राप्ति करेंगे जिससे आपकी नई पहचान बनेगी और आपको लाभ भी होगा। यह साल बाहरी देश में भी यात्रा के साथ आपके कॉन्टेक्टस बनाने में आपकी मदद करेगा। नौकरी कर रहे लोगों के लिए इस वर्ष आपके स्किल्स की वज़ह से प्रमोशन के आसार बनाएगा। आप अपने नए शोध को बॉस के सामने लाने में सक्षम हो पाएंगे। जिनके पास नौकरी नहीं हैं,उन्हें मनचाही जगह नौकरी मिलेगी और जो लोग बदलाव के बारे में सोच रहे हैं,वह जून से पहले अच्छे अवसर देखकर नौकरी बदल लें। इस साल आप अपनी नौकरी के साथ कुछ फ्रीलांस का नया काम भी करेंगे।