नई दिल्ली :- बीते दिनों यमुना में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए महिला प्रचंड शक्ति एसोसिएशन द्वारा दिल्ली और हरियाणा के कई इलाकों में राहत कार्य किए जा रहे हैं । इसी कड़ी में एसोसिएशन की टीम ने बाढ़ पीड़ितों को राशन वितरण किया। बता दें कि एसोसिएशन फरीदाबाद के बसंतपुर गांव में और दिल्ली के जैतपुर पार्ट 2 विश्वकर्मा कॉलोनी में जाकर हजारों लोगों को भोजन प्रदान कर रही थी । महिला प्रचंड शक्ति एसोसिएशन की टीम के द्वारा लगभग 700 से 1000 लोगों के खाने की व्यवस्था प्रति दिन की गई थी ।
बाढ़ का पानी उतर जाने के बाद महिला प्रचंड शक्ति एसोसिएशन की डायरेक्टर रेनू चौहान ने बताया कि जैतपुर विश्वकर्मा कॉलोनी के 250 से 300 परिवारों को सूखा राशन का पैकेट बनाकर वितरण किया गया है । अभी लगभग 100 से 150 किट फरीदाबाद के बसंतपुर गांव के बाढ़ पीड़ितों के लिए बनाकर रखा गया है और इनका वितरण भी जल्द ही किया जाएगा । महिला प्रचंड शक्ति एसोसिएशन की डायरेक्टर विनोद चौहान ने बताया कि पिछले 15 दिनों से लगातार भोजन बनाकर के 700 से हजार परिवारों को भोजन कराया जा रहा था और अब बाढ़ का पानी उतर जाने के बाद सभी बाढ़ पीड़ित परिवारों को सुख राशन का कट बनाकर उनकी मदद की जा रही है । महिला प्रचंड शक्ति एसोसिएशन की टीम में रेनू चौहान (फाउंडर / डायरेक्टर ) इमरान रजा (राष्ट्रीय सलाहकार) अमित प्रकाश (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ) अभिमन्यु पांडे ( बोर्ड ऑफ डायरेक्टर)पवन कौशिक (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर) , शिल्पा ठाकुर , स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (शाखा प्रबंधक) सीकरी, फरीदाबाद और नूर सबा( बोर्ड मेंबर) ललिता देवी (बोर्ड मेंबर) शान मोहम्मद के साथ महिला प्रचंड शक्ति संगठन की पूरी टीम जिसमें , सफिया अंसारी, कनिका सिंह, लक्ष्मी , सिमरन कौर , जय श्री सिंह, फरहीन हुसैन, खुशबू शर्मा, सोनम, अंकिता के साथ महिला प्रचंड शक्ति एसोसिएशन की पूरी टीम ने मिलकर इस जनकल्याणकारी काम में हिस्सा लिया।