Noida News : गिरोह बना कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चार अभियुक्तों कोतवाली फेस वन ने किया गिरफ्तार

✍🏻योगेश राणा


नोएडा :- कोतवाली फेस वन पुलिस ने संगठित गिरोह बना कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चार चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक मोटरसाईकिल, एक इलेक्ट्रिक स्कूटी ,एक ई रिक्शा और वीवो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया है। बता दे कि यह गैंग पिछले काफी समय से सक्रिय है और नोएडा सहित एनसीआर क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे और अभी हाल ही में इन‌ लोगों ने कोतवाली फेस वन के क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू ही किया था लेकिन इन‌ चोरों को शायद यह नहीं पता था कि यह इनकी आखिरी चोरी की वारदात हैं क्योंकि कोतवाली फेस वन को लोकल इंटेलिजेंस से सूचना मिली थी कि चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दिल्ली का एक गिरोह है, इस लिए फेस वन पुलिस ने अपनी एक अलग से टीम को लगा रखा था और साथ ही पुलिस को यह भी इनपुट मिला था कि इस गिरोह में 3-4 चार लोग सम्मिलित है। पहले यह रेकी करते हैं और फिर मौका पाते ही चोरी की वारदात को अंजाम दे देते हैं और फिर फरार हो जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने चौकसी बढ़ा रखी थी साथ ही चैकिंग अभियान चलाया हुआ था। चेकिंग के दौरान सामने से एक स्कूटी एवं एक बाइक पर चार युवक आते दिखाई दिए इस पर पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो वापस गाड़ी घूमकर भागने लगे इस पर टीम ने पीछा करते हुए चारों को पकड़ लिया और उनसे भगाने का कारण पूछा तो कोई वाजिब जवाब नहीं दे सके पर टीम ने उनके वाहनों का नंबर चेक किया तो पता चला कि यह दोनों वाहन चोरी के है। इनकी दिल्ली में चोरी की रिपोर्ट दर्ज है। इसके बाद चारों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन को जेल भेज दिया है।

पकड़े गए चारों अभियुक्तों का विवरण

इन चारों की पहचान मोनीश, अजमत अली, अब्दुल शकूर, आलम के रूप में हुई है।