पब्लिक के लिए खुल गया राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान


नई दिल्ली।
राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित अमृत उद्यान शुक्रवार से आम लोगों के लिए खुल गया है। अब आम लोग अगले एक महीने तक लोग अमृत उद्यान घूमने जा सकते हैं। राष्ट्रपति भवन के अनुसार यह उद्यान शुक्रवार से 15 सितंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक जनता के लिए खुला रहेगा। यहां जाने के लिए ऑनलाइन टिकट खरीदे जा सकते हैं। बता दें कि इस दौरान सोमवार को रखरखाव कार्य के लिए उद्यान बंद रहेगा। जनता के लिए प्रवेश नॉर्थ एवेन्यू रोड के पास राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से होगा।

ऐसे कर सकेंगे बुकिंग:
अगर आप अमृत उद्यान के लिए टिकट लेना चाहते हैं तो आप ये ऑनलाइन ले सकते हैं। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच 6 घंटे के स्लॉट में टिकट अलॉट किए जाएंगे। रोजाना आने वाले विजिटर्स के लिए एक क्षमता भी तय की गई है। बुकिंग राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर ऑनलाइन की जा सकती है। साथ ही गेट नंबर 35 के बाहर ‘वॉक-इन आगंतुकों’ के लिए रखे गए स्वयं सेवा कियोस्क के माध्यम से भी बुकिंग की जा सकती है।