नई दिल्ली।
दिल्ली का लाल किला मंगलवार से एक महीने के लिए बंद कर दिया गया। राजधानी में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। इस दौरान लाल किले की सुरक्षा अभेद्य रहेगी। अब ये 16 अगस्त को खुलेगा।
अब आम पर्यटक 17 अगस्त को लाल किले में घूम सकेंगे। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया (एएसआई) के अधिकारियों के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर लाल किले को बंद किया गया है। एएसआई अधिकारियों के मुताबिक सोमवार शाम से ही लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) को हैंडओवर कर दिया गया है।
होती है कड़ी सुरक्षा:
आपको बता दें कि एसपीजी(SPG) सीआईएफ(CISF) दिल्ली पुलिस(DELHI POLICE) समेत अन्य एजेंसियां लाल किले की सुरक्षा संभालती है। 10,000 से अधिक दिल्ली पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए जाते हैं। 1000 से अधिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था के लिए निगरानी की जाती है।
लाल किले के आसपास एंटी ड्रोन और एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम लगाया जाता है.
केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर हमले को हवा से भांपने के लिए हैजमेट वाहन भी तैनात किया जाएगा। यही नहीं जिस देश के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होते हैं वहां की भी सुरक्षा एजेंसियां तैनात रहती हैं।