पुलिस बनकर राहगीरों को लूटने वाला गैंग चढ़ा दिल्ली एटीएस के हत्थे

:- पुलिस के भेष में करते थे लूट

:– दो अपराधी रह चुके हैं उत्तर प्रदेश पुलिस में पीसीआर ड्राइवर

नई दिल्ली :- देश की राजधानी से लूट घटनाओं को अंजाम देने वाला एक अनोखा फर्जी गैंग एटीएस के हत्थे चढ़ा। जो सड़कों पर चल रहे राहगीरों को पुलिस वाले बनकर उन्हें लूट के बाद फरार हो जाते थे। इस गैंग के मेंबर पुलिस का पूरा साजो सामान जैसे वॉकी टॉकी, पिस्तौल, जिंदा कारतूस,पुलिस स्टिकर्स, पुलिस के लोगों लगे हुए मास्क,ब्लिंकर लाइट और वायरलेस सेट से लैसे होते थे। पुलिस ने तीन शातिर लूटेरो को उत्तर प्रदेश के औरैया, नोएडा और दिल्ली के न्यू अशोक नगर से गिरफ्तार किया है। यहां आपको हम बता दें की कमाल की बात यह है कि इनमें से दो अपराधी उत्तर प्रदेश पुलिस में पीसीआर ड्राइवर रह चुके हैं। जो कि पुलिसिंग के काम करने का तरीका और नियम व कायदे कानून भली-भांति जानते थे। दिल्ली पुलिस को बदरपुर के रहने वाले किरण पाल नाम के शख्स ने शिकायत दी थी और साथ ही बताया था कि वह एक सिविल डिफेंस वालंटियर है और 14 मार्च की रात में अपनी ड्यूटी से अपने घर वापस लौट रहे था उसी दौरान एक कार ने उनकी बाइक को ओवरटेक किया और तीन लोग बाहर निकल कर आए अपने आप को उत्तर प्रदेश पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का मेंबर बताकर अपने साथ गाड़ी में बिठा कर ले गए। इसके बाद वह उन्हें पूरी रात कभी नोएडा तो कभी गाजियाबाद की सड़कों पर घुमाने लगे और कहने लगे कि उनके खिलाफ एक शिकायत है और वह उन्हें गिरफ्तार कर रहे हैं। अगर गिरफ्तारी से बचना है तो अपने परिवार को फोन कर के 1 लाख रुपए मंगाओं। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह इस घटना से पूरी तरह डर गया हो और उसने उन लूटेरो को 60 हजार रुपए दिए तब उन्होंने उसे किसी तरह जाने दिया। दिल्ली पुलिस को जांच में पता लगा कि आरोपी राह चलते शख्स को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाते थे और उन्हें डरा कर धमका कर उनके ऊपर आर्म्स एक्ट और ड्रग्स एक्ट का फर्जी मुकदमे की धमकी देकर उनसे अवैध वसूली करते थे।

पहले भी जा चुके हैं इस गैंग के मेंबर जेल

इस गैंग के सदस्यों के ऊपर नोएडा में मुकदमा भी दर्ज है और इस गैंग के लोग पहले भी जेल जा चुके हैं मगर जेल से वापस आते ही यह गए हो और से सक्रिय हो गया। इनके पास से पुलिस को एक लाइसेंसी पिस्तौल तीन जिंदा कारतूस एक jटॉय गन तीन वॉकी टॉकी यूपी पुलिस के लोगों लगे हुए मास्क वायरलेस सेट, , पुलिस बेल्ट और ब्लिंकर लाइट बरामद हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *