नोएडा:- यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल रेट बढ़ा दिए गए हैं। जेपी इंफ्र ाटेक प्राइवेट लिमिटेड की ओर से बढ़ी दरों का प्रस्ताव यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी को दिया गया था। बुधवार को अथॉरिटी की बोर्ड बैठक हुई, जिसमें नई टोल दरों को मंजूरी दे दी गई है। खास बात यह है कि वर्ष 2019 के बाद टोल दरों में इजाफ ा किया गया है। जेपी इंफ्र ाटेक ने करीब 130 करोड रुपए खर्च करके एक्सप्रेसवे पर सेफ्टी.सिक्योरिटी इंतजाम किए हैं। इसे आधार बनाते हुए नई दरें प्रस्तावित की गई थीं।
यमुना अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया एक्सप्रेसवे पर कंपनी ने रोड सेफ्टी के लिए कई बड़े काम किए हैं। वित्तीय वर्ष 2022.23 में एक्सप्रेसवे पर टोल दरें बढ़ाई गई हैं। कंपनी ने 28 फ रवरी 2022 को टोल बढ़ाने के लिए पत्र लिखा था। इस पत्र में उत्तर प्रदेश सरकार के 19 फ रवरी 2010 और 17 जनवरी 2015 के नोटिफि केशन को आधार बनाया गया है। सीईओ ने कहा, वर्ष 2018.19 के बाद टोल बढऩे का प्रस्ताव आया था लेकिन 14 सितंबर 2021 को टोल दरें यथावत रखने का फैसला लिया गया था। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि आईआईटी दिल्ली के रोड सेफ्टी ऑडिट में दिए गए सुझावों पर काम किया गया है। रोड सेफ्टी के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर 22 सुधार किए गए हैं। जिन पर कंपनी ने 130.54 करोड रुपए खर्च किए हैं। सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया, ष्टू.व्हीलर, थ्री व्हीलर और रजिस्टर्ड ट्रैक्टर को टोल दरों से अलग रखा गया है। कार, जीप, वैन और हल्की मोटरसाइकिल की दर 2.50 रुपए प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 2.65 रुपये प्रति किलोमीटर कर दी गई है। हल्के व्यवसायिक वाहन, हल्के माल यान, मिनी बस की टोल दरें 3.90 प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 4.15 रुपए प्रति किलोमीटर कर दी गई हैं। बस या ट्रक की दर 7.90 रुपए प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 8.45 रुपए प्रति किलोमीटर कर दी गई हैं। छह एक्सल वाले भारी वाहन से अभी 12.05 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से टोल वसूली की जा रही थी, इसे बढ़ाकर 12.45 किलोमीटर कर दी गई है। अत्यधिक भारी वाहनों से अब तक 15.55 प्रति किलोमीटर की दर से टोल लिया जा रहा था, अब यह दर बढ़ाकर 16.60 पैसे प्रति किलोमीटर कर दी गई है।