समस्या से त्रस्त बुजुर्ग को डीएम ने पानी पिलाया, समाधान भी कराया


गाजियाबाद डीएम इन्द्र विक्रम सिंह विकास भवन में आयोजित एक बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे, बीच रास्ते में धूप में एक बुजर्ग व्यक्ति परेशान हाल में खड़ा था। डीएम जब वहां से गुजरे तो बुजर्ग को देखा तो उससे जानकारी की, वह क्यों इस तरह खड़ा है। बुजर्ग ने अपना नाम नरेन्द्र और निवास विजयनगर बताते हुए कहा कि बेटी को कन्या सुमंगला योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। डीएम तत्काल बुजर्ग को अपने साथ बैठक हॉल में लेकर पहुंचे और वहां कुर्सी पर बैठाने के उपरांत तत्काल प्रोबेशन अधिकारी को मौके पर ही बुलाया। डीएम ने प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार को निर्देश दिए कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जाए और नियमानुसार लाभ दिलाया जाए। हालांकि मौके पर व्यक्ति के पास योजना से सम्बंधित दस्तावेज नहीं थे, जिस पर एक दो दिन में दस्तावेज जमा कर योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया गया। डीएम ने प्रोबेशन अधिकारी से कन्या सुमंगला योजना के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी देने के निर्देश दिए। डीएम के इस व्यवहार की बुजर्ग ने खूब सराहना की।