पेयजल पाइप में लीकेज के कारण कभी भी गिर सकते हैं आधा दर्जन मकान


गाजियाबाद। विश्वकर्मा बस्ती के करीब आधा दर्जन मकान पेयजल पाइप में लीकेज के कारण ढहने की कगार पर पहुंच गए हैं। मकान में जगह-जगह दरारें होने के साथ ही फर्श का बैठना लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। नगर पालिका क्षेत्र की विश्वकर्मा बस्ती की गली नंबर 3 निवासी राजकुमार, सोहन पाल, ओंकार, नवाब आदि का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से उनके मकान में दरारें दिखाई दे रही थी। शुरू में तो उन्होंने इन दरारों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब दरारें बढ़ती चली गई तब इन्होंने करीब 10 दिन पूर्व नगर पालिका के अधिकारियों को एक शिकायती पत्र देकर इनके मकानों की नींव में लीकेज से भर रहे पानी को तुरंत बंद करने की मांग की। नगर पालिका द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर इन मकानों में रहने वाले लोगों ने स्वयं गड्ढा खोदकर पानी भरने के कारण तलाश करने की कोशिश की। करीब 4 फुट गड्ढा खोदने पर इन्होंने देखा की पाइप से तेजी के साथ पानी लीक हो रहा है और कुछ ही देर में 4 फुट खोदा गया गड्ढा पानी से भर गया। इस मामले में अधिशासी अधिकारी नरेंद्र मोहन मिश्रा का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली है जल्द ही लोगों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।