साली से बात करने पर इंटीरियर डिजाइनर को मार डाला


गाजियाबाद।

गाजियाबाद में एक इंटीरियर डिजाइनर की किडनैपिंग के बाद हत्या कर दी गई। पहले रस्सी से गला दबाकर बेसुध किया। फिर उसके 5 से 6 टुकड़े कर दिए। इसके बाद आरोपी इन टुकड़ों को कार से 60 किमी दूर ले गए। वहां गंगनहर में फेंक दिए। दाहिना पैर 75 किमी दूर मिला, जो बुलंदशहर के औरंगाबाद में रामगढ़ झाल में फंसा था। वारदात को अफेयर के चक्कर में अंजाम दिया गया। पुलिस ने एक महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लाश के टुकड़ों की तलाश की जा रही है। शनिवार को डीसीपी राजेश कुमार ने इंटीरियर डिजाइनर हत्याकांड का खुलासा किया। बताया- यह वारदात एक महिला को लेकर हुई। जिसका नाम अंजली है। जो कई लोगों से बात करती थी। इसमें इंटीरियर डिजाइनर तरुण पंवार भी शामिल था। अंजली की सबसे ज्यादा नजदीकियां अपने जीजा अक्षय से थीं। अक्षय नहीं चाहता था कि वो तरुण से बात करे। इसलिए प्लानिंग से तरुण पंवार को 16 अगस्त को गांव मोरटा में एक मकान पर बुलाया गया। यहां बंद कमरे में रस्सी से उसका गला दबाया, जिससे वह बेसुध हो गया। इसके बाद उसको इतना पीटा कि मौत हो गई। फिर फावड़े और दरांती से लाश के 5-6 टुकड़े करके उन्हें गंगनहर में फेंक दिया। वारदात में महिला सहित कुल 9 लोगों की भूमिका सामने आई है। महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके नाम अंजली, पवन, वंश हैं। बाकी 6 की तलाश जारी है। राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाले तरुण पंवार 16 अगस्त को लापता हो गए थे। वह किसी का कॉल आने पर घर से निकले, फिर नहीं लौटे। तरुण के पिता रविंद्र सिंह ने मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि मामला सिर्फ मिसिंग का नहीं, अपहरण का है। पुलिस ने तरुण के 3 करीबियों को कस्टडी में लिया। उनसे पूछताछ की। तीनों ने तरुण की हत्या करने की बात कबूली। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने गाजियाबाद में ही तरुण की गला दबाकर हत्या कर दी थी। लाश के टुकड़े किए। कुछ टुकड़े बाबूगढ़ गंगनहर और कुछ टुकड़े बीबीनगर गंगनहर में फेंके। तरुण की कार गाजियाबाद में ही खड़ी कर दी। पुलिस ने तरुण की कार बरामद कर ली है, लेकिन लाश के टुकड़े रिकवर नहीं हो सके हैं। बाबूगढ़ नहर से लेकर बीबीनगर, स्याना, औरंगाबाद तक गंगनहर में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। करीब 50 किमी की दूरी में लाश के टुकड़ों की तलाश की जा रही है। अभी तक सिर्फ एक पार्ट बरामद हुआ है, जिसकी अब डीएनए जांच कराई जाएगी।