समाजवादी पार्टी का ई-रिक्शा चालकों के समर्थन में गाजियाबाद में प्रदर्शन


:- जीतू शर्मा की चेतावनी : मांगें न मानी गईं तो करेंगे आमरण अनशन

गाजियाबाद न्यूज़ :- समाजवादी पार्टी ने शनिवार को गाजियाबाद के जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में मांग की गई कि ई-रिक्शा चालकों के लिए प्रतिबंधित किए गए मार्गों को एक सप्ताह के भीतर खोला जाए। समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि इन प्रतिबंधों के कारण ई-रिक्शा चालकों और उनके परिवारों के सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है।

इस प्रदर्शन का नेतृत्व समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष जीतू शर्मा ने किया। उनके साथ ई-रिक्शा चालक संघ के सदस्य भी उपस्थित थे। शर्मा ने बताया कि कई गरीब चालकों ने बैंक से लोन लेकर या आस-पड़ोस से कर्ज लेकर ई-रिक्शा खरीदा है, और अब प्रतिबंध के कारण वे अपनी बैंक की किस्त या कर्ज चुकाने में असमर्थ हैं। इसके चलते बैंक और कर्जदाता चालकों को परेशान कर रहे हैं।

प्रशासन को चेतावनी :

उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे आमरण अनशन पर बैठेंगे।