गाजियाबाद । डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष दशरथ पाटिल के द्वारा बदमाशों की कमर तोडऩे के लिये चलाई जा रही मुहिम को एक और सफलता उस समय मिली कि जब लिंक रोड थानाध्यक्ष प्रीति सिंह की टीम ने महाराजपुर टी प्वॉइंट पर चेकिंग करते हुए मिली मुखबिर से सूचना के बाद कई राज्यों में ऑन डिमांड लग्जरी कार चुराने वाले वाहनचोरों के अंतर्राज्जीय गिरोह के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पकड़े गये बदमाश के पास से विभिन्न स्थानों से चुराई गई दो ब्रेजा कार व अन्य सामान बरामद हुआ। यह जानकारी देते हुए एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने जिस बदमाश को गिरफ्तार करके जेल भेजा है उसका नाम प्रदीप सिंह निवासी तुर्कियावास रेवाड़ी हरियाणा है। इसके ऊपर कई राज्यों में आधा दर्जन से अधिक चोरी के मामले दर्ज हैं।