Greater Noida News : कार , कैश और रेप , अब मामला दर्ज


ग्रेटर नोएडा :- ग्रेटर नोएडा कासना कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की ने अपने जेठ और पति सहित सास ससुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कासना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया । पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी अप्रेल 22 को गाजियाबाद के बामेटा के रहने वाले अरुण के साथ हुई थी। उनके पिता ने शादी में सेलेरियो कार दी थी। शादी के कुछ दिन तो ठीक रहा, लेकिन कुछ दिन बाद लड़के और उसके परिवार के द्वारा क्रेटा कार के साथ 10 लाख की डिमांड की जाने लगी। पीड़ित ने जब इसका विरोध किया, तो एक दिन घर में अकेला पाकर पीड़िता के साथ उसके जेठ ने जबरन नहाते समय रेप की वारदात को अंजाम दिया । पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसे जान से मार देने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गया। पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने पति और सास-ससुर को दी तो पीड़िता का कहना है कि उसके पति अरुण और शासकों ने जेठ के खिलाफ कार्रवाई कराने की बजाय पीड़िता को ही डराया धमकाया। पीड़िता ने इसकी सूचना अपने मां बाप और भाई को दी। सूचना मिलने पर लड़की के भाई और पिता मौके पर पहुंचे। पीड़िता का कहना है कि उसके ससुराल वालों ने उन्हें पकड़कर उनके साथ मारपीट की । पीड़िता ने इसकी सूचना पुलिस को दी । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़ितों का कहना है कि थाने स्तर पर कोई कार्रवाई न होने के चलते अब पीड़ितों ने इसकी गुहार पुलिस के आला अधिकारियों से लगाई है जिस पर पुलिस का अधिकारियों ने पीड़ित की शिकायत पत्र लेकर जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है ।