अधिशासी अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर करके बैंक से निकाली एफडीआर ,रिपोर्ट दर्ज


गाजियाबाद,
नगर पंचायत पतला की अधिशासी अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर एक पत्र बैंक में जमा करके एफडीआर छुड़ाने का मामला है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच श्ुारु कर दी है। नगर पंचायत पतला की अधिशासी अधिकारी आंचल पांडेय द्वारा निवाड़ी थाने में दी गई तहरीर में कहा गया है कि मेरठ के शिवशक्ति नगर निवासी अशोक ढाका ने नगर पंचायत पतला में विकास कार्यो के ठेके लिए थे। उन्होने ठेके में एफडीआर जमा किए थे,जो मेरठ के पंजाब नेशनल बैंक ट्रांसपोर्ट नगर मेरठ के नाम से दिए गए। 19 जून को नगर पंचायत पतला के अधिशासी अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर का पत्र बैंक में जमा करके एफडीआर छुड़ा ली गई। जब ठेकेदार से इस बारे में पूछा गया तो उन्होने ऐसा कोई पत्र जमा करने की बात से इंकार कर दिया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि किसी ने फर्जी तरीके से पत्र तैयार करके धोखाधड़ी की है। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।