Noida News : आबकारी विभाग का सरपंच बाग रेस्टॉरेंट में छापा,बिना लाइसेंस परोसीं जा रही थी शराब।

✍🏻योगेश राणा


नोएडा :- बिना लाइसेंस शराब परोसने वाले रेस्टॉरेंट मालिक हो जाए सावधान नहीं तो रेस्टॉरेंट मलिक सहित स्टाफ को जाना पड़ सकता है जेल।जानकारी के लिए बता दें कि 1/ सितंबर/ 2024 को दिन रविवार की रात को आबकारी विभाग ने सर्च आपरेशन चला था। आबकारी विभाग को जानकारी मिल रही थी कि शहर में कुछ रेस्टॉरेंट नियमों की अनदेखी कर धड़ल्ले से शराब परोस रहे हैं। इस पर विभाग ने जगह जगह रेस्टॉरेंट एवं होटलों पर औचक छापेमारी की। इसी क्रम में आबकारी विभाग के आला अफसरों ने पुलिस के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 142 में स्थित सरपंच बाग रेस्टॉरेंट में छापा मारा। पाया कि बिना लाइसेंस तथा‌ मानकों पूर्ण किए बिना ही रेस्टॉरेंट में लोगों को शराब परोसी जा रही थी। इस पर विभाग ने तत्परता दिखाते हुए मौके से शराब परोसने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान राजीव कुमार पुत्र श्री सूर्यपाल यादव निवासी ग्राम मिश्रा का पुरवा,थाना मुशाफिर खाना जिला अमेठी,देव सिंह राणा पुत्र श्री अतर सिंह राणा जिला उत्तरकाशी उत्तराखंड व संजय पुत्र कल्लू सिंह निवासी ग्राम आच्छेपुर थाना रबूपुरा गौतमबुद्ध नगर के रुप में हुई है।‌विभाग ने इन लोगों के कब्जे से‌ ग्लेन फिटिज ब्रांड की कुल 03 बोतलें जिसमें 2 पूरी भरी और 1 खुली बोतल धारिता 750 ml,मैजिक मूवमेंट ब्रांड की कुल 01 खुली बोतल धारिता 750 ml, रेड लेबल ब्रांड की कुल 01 खुली बोतल धारिता 750 ml ,एब्सोल्यूट बोडका ब्रांड की कुल 01 खुली बोतल धारिता 750 ml ,ब्लैक डॉग ब्रांड की कुल 01 खुली बोतल धारिता 750 ml उत्तर प्रदेश राज्य में विक्री हेतु अनुमन्य पाई गई,इसी प्रकार बीयर(कैन) में कॉल्सवर्ग के 500 एमएल के 37 कैन, किंगफिशर अल्ट्रा के 500 एमएल के 40 कैन, बडवाइज़र प्रीमियम के 500 एमएल के 72 कैन, और बडवाइज़र मेगनम के 500 एमएल के 45 कैन बरामद हुए। बीयर (पिंट) में कोरोना के 330 एमएल के 10 पिंट और बडवाइज़र स्ट्रॉन्ग के 330 एमएल के 20 पिंट सभी उत्तर प्रदेश में विक्री हेतु अनुमन्य के साथ गिरफ़्तार किया गया। इन सभी लोगों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम तथा भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में थाना सेक्टर 142 में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

छापे मार कार्रवाई को लेकर क्या कुछ बोले आबकारी विभाग के अफसर-?

आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश एवं ज़िला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्ध नगर द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।