ग्रेटर नोएडा। थाना बीटा- दो पुलिस ने रेलवे के ठेकेदार को अगवा कर उसकी हत्या करने के आरोपी को आज गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मृतक का शव भी बरामद कर लिया है। बताया जाता है कि मृतक आरोपी को एक फ्लैट बेच रहा था। फ्लैट बेचने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) साद मियां खान ने बताया कि थाना बीटा- दो क्षेत्र में स्थित गोल्ड फिएस्टा सोसाइटी में रहने वाले अंकुश 40 वर्ष बीते 9 अगस्त की रात से अपने घर से लापता थे। उनके परिजनों ने इस मामले में थाना बीटा- दो में मुकदमा दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने सर्विलांस विधि और गोपनीय सूचना के आधार पर प्रवीन नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने अंकुश की हत्या कर शव को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित एक जंगल में फेंक दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसकी निशानदेही पर मृतक के शव को बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया की हत्या में प्रयुक्त हथोड़ा और कार आदि भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी मृतक का थाना सूरजपुर क्षेत्र के एसकेडी सोसाइटी में स्थित एक फ्लैट को खरीद रहा था। फ्लैट को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। उन्होंने बताया कि इस वजह से आरोपी ने मृतक की हत्या की है। उन्होंने बताया कि उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।