ग्रेटर नोएडा ।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में नार्को कोर्डिनेशन सेंटर के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार द्वाराअब तक की गयी कार्यवाही से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आज के समय में सबसे बडी चुनौती युवाओं को नशे से बचाना है, इसके लिए जनपद में व्यापक स्तर पर जन जागरुकता अभियान संचालित करते हुये युवाओं को जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों के श्रोतों पर रोक लगाने के उद्देश्य से मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, विश्वविद्यालयों, अन्य शिक्षण संस्थाओं, आरडब्ल्यूए सोसाइटी, स्वंयसेवी संस्थाओं का अधिक से अधिक सहयोग लेते हुये व्यापक स्तर प्रचार-प्रसार किया जाए। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ यूथ एंड मास स्पाईम सेंटर रेजील राजा एवं चक्रा फाउंडेशन से राजीव सिंह द्वारा नशीले पदार्थों के श्रोतों पर रोकथाम पर चर्चा करते हुए प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया गया कि कैसे जन सामान्य एवं युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचाया जा सकता है। बैठक में जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चन्द, तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ डॉक्टर श्वेता खुराना सहित अन्य उपस्थित रहे।