दिल्ली में कोरोना की रफ्तार ओर तेज, सामने आए 3100 से अधिक मामले

दिल्ली :- राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार की गाइडलाइन और कोशिशों के बीच भी कोरोनावायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 3194 मरीजों की पुष्टि हुई है यहां आपको हम बता दें कि पिछले 24 घंटों में 1156 मरीजों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल है।

संक्रमण दर 4.55% के पार पहुंची

दिल्ली सरकार की पाबंदियों के बीच भी संक्रमित होने की दर 4.59% पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में मौजूदा समय पर कोरोना-19 के 8397 सक्रिय मरीजों। इससे पहले पिछले साल 21 मई को 3009 मामले सामने आए थे तब संक्रमण की दर 4.76% थी। दिल्ली में ओमिकॉन का पहला मामला 5 दिसंबर को सामने आया था। तब संक्रमण की दर 0.11% थी।

दिल्ली में मिले ओमिक्रोन के 31 नए मामले

जहां एक तरफ कोरोना वायरस डेल्टा वैरियंट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं वही कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रोन के दिल्ली में शनिवार को 31 मरीज मिले हैं जिसके बाद दिल्ली में ओमिक्रोन मरीजों की कुल संख्या 351 के बाहर हो गई है जिनमें से लगभग 57 मरीज ठीक होकर अस्पताल सेअपने घर जा चुके हैं मगर यहां देखने वाली बात यह है कि सभी लोगों की जिनोम सीक्वेंसिंग नहीं हो रही है। मगर विशेषज्ञों के मुताबिक दिल्ली में जितने कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं उनमें से लगभग 50% से अधिक मरीज कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रोन से संक्रमित हो रहे हैं जिससे हम अनुमान लगा सकते हैं दिल्ली में ओमिक्रोम संक्रमित मरीजों की संख्या कहीं अधिक हो सकती है।

दिल्ली में बीते 7 दिनों में करोना की रफ्तार

2 जनवरी = 3194

1 जनवरी = 2716

31 दिसंबर = 1796

30 दिसंबर = 1313

29 दिसंबर = 923

28 दिसंबर = 496

27 दिसंबर = 331

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *