गैंगस्टर एक्ट में वांछित 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

नोएडा – गाजियाबाद से गैंगस्टर एक्ट में वांछित और 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश उमर हुसैन को बुधवार को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी उमर हुसैन वर्ष 2020 में कोविड महामारी के दौरान गाजियाबाद जेल से पैरोल पर रिहा होने के बाद वापस जेल नहीं लौटा था। तब से गाजियाबाद पुलिस और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) उसकी तलाश में जुटी थी।

गाजियाबाद पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर पकड़ा

नोएडा एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक आरके मिश्रा ने बताया कि उमर हुसैन पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर का रहने वाला है और उसके खिलाफ गाजियाबाद नगर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज था। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि उमर हुसैन ग्रेटर नोएडा के यमुना बाढ़ क्षेत्र में छिपा हुआ है। इसी सूचना के आधार पर बुधवार को छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

अनपढ़ उमर के नाम 12 मुकदमे दर्ज

35 वर्षीय उमर हुसैन अनपढ़ है और उसने 2011 से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सिलाई का काम शुरू किया था। 2016 में उसने अन्य बदमाशों राजा और अफरोज के साथ मिलकर चोरी करना शुरू किया। इस दौरान वह कई बार गिरफ्तार भी हुआ और जेल भी गया। उसके खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद, और दिल्ली में चोरी के कुल 12 मामले दर्ज हैं। 2019 में गाजियाबाद पुलिस ने उसे जेल भेजा था, लेकिन 2020 में कोविड महामारी के चलते उसे पैरोल पर रिहा किया गया। रिहाई के बाद वह फरार हो गया और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया।