Driverless car : दिल्ली की सड़कों पर जल्द दौड़ेंगे बिना ड्राइवर के वाहन

:- आईआईटी दिल्ली ने शुरू की पहल

नई दिल्ली :- टेस्ला चर्चा में आने के बाद से ड्राइवर रहित कार को पूरे विश्व मे सराहना मिली। इस चर्चा के बाद अधिकांश देशों में होड़ मची। इसी कड़ी में अब दिल्ली में  की सड़कों पर जल्द ही बिना ड्राइवर के चलते वाहन नज़र आ सकते हैं। इस दिशा में दिल्ली आईआईटी (DELHI IIT) ने एक नई पहल शुरू की है, जिसमें वह बिना ड्राइवर के चलने वाले वाहनों को बनाएगा। ये वाहन ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेस होंगे, जिसमें सेंसर सहित कई सुविधाएं होंगी। दिल्ली आईआईटी की टीम इन वाहनों को भविष्य की जरूरतों को देखते हुए बनाएगी, जिसमें नई टेक्नोलॉजी का भी खास ध्यान रखा जाएगा।

 देश में हैं काफी संभावना

 इस पहल को लेकर आईआईटी निदेशक प्रो. रंगन बनर्जी ने बताया कि देश में इसे लेकर काफी संभावनाएं हैं और आईआईटी के विज्ञानियों की टीम ने इस दिशा में शोध भी शुरू कर दिए हैं। उनका कहना है कि भारत में सड़कों पर वाहन चलान काफी चुनौतीपूर्ण रहता है। आईआईटी की इस योजना में बिना ड्राइवर के इन वाहनों का ट्रायल सबसे पहले बड़े परिसर में किया जाएगा। फिलहाल इन वाहनों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समेत वाहन पर नियंत्रण आदि सुविधाओं पर भी शोध किया जा रहा है। इसमें थर्मोग्राफिक, कैमरे, राडार, हाई जीपीएस, ओडोमीटर और एंडवांस कंट्रोल सिस्टम आदि रहेंगे। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *