डीयू के कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी


दक्षिणी दिल्ली।
दिल्ली के साउथ कैंपस स्थित रामलाल आनंद कॉलेज कॉलेज स्टॉफ के नंबर पर 9 बजे के आसपास एक वाट्सऐप कॉल आने से हड़कंप मच गया। कॉल करने वाले शख्स ने खुद पाकिस्तानी बताया और कॉलेज कैंपस में बम रखने का दावा किया।
कॉल मिलने के तुरंत बाद स्टॉफ ने कॉलेज प्रशासन को सूचित किया और पुलिस को सूचना दी गयी, जिस समय बम की कॉल मिली उस समय कॉलेज में क्लासेस चालू थी। फोन के बाद तुरंत पूरे कॉलेज को खाली करवाया गया, तबतक मौके पर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी फायर की टीम एवं बम स्कवायड की टीम मौके पर पहुंचकर चप्पेचप्पे पर कैंपस की तलाशी करने लगी, लेकिन कुछ नहीं मिला। कॉलेज कैंपस को खाली कराकर पुलिस एवं तमाम एजेंसियों ने सघन जांच की। गुरुवार की सभी क्लासेस को भी सस्पेंड कर दिया गया ।