:- पुलिस और किसानों के बीच नोकझोंक का वीडियो जमकर हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल
:- परिवहन अधिकारी किसानों के ट्रैक्टरों को सीज कर किसानों को कर रहे हैं परेशान : पवन खटाना
नोएडा :- नोएडा सेक्टर 33 एआरटीओ ऑफिस के बाहर किसानों की मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता पवन खटाना की नोएडा एसपी 2 सुशील कुमार से तीखी नोकझोंक हो गई। किसना नेता ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सामने ही एसीपी को कडक़ लहजा में बोला हट उसके सामने से हट जाए। उनका व्यवहार गौतमबुद्ध नगर में आग लगाकर जाएगा। और भी कई बातें कहीं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला
आज सुबह मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में किसान नोएडा के सेक्टर 33 एआरटीओ आफिस पहुंच गए। वहां उन्होंने टेंट लगाकर धरना शुरू किया। इसके बाद वे एमपी.3 रोड पहुंचे वहां उन्होंने सडक़ को जाम कर दिया। मामला बढ़ता देख मौके पर डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी.1 और 2 सभी अधिकारी पहुंचे। बातचीत के दौरान भाकियू नेता पवन खटाना की एसीपी सेकेंड सुशील कुमार से तीखी नोकझोंक हुई। पवन खटाना ने एसीपी से कहा कि उनका व्यवहार गौतमबुद्ध नगर में आग लगवा देगा। बहुत ऐसे अधिकारी आए हैं। तुम्हें क्या कानून की ज्यादा जानकारी है। नोकझोंक के बाद किसान नेता पवन खटाना ने एसीपी से कहा कि वह उनके सामने से हट जाए। इस तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहे किसान भारतीय किसान यूनियन जिंदा बाद तथा पवन खटाना तुम संघर्ष करो जेल चलोए जेल चलो के नारे लगा रहे हैं। इसके बाद आला अधिकारियों ने किसानों को समझाया और मामला शांत हुआ। इसके बाद वे एआरटीओ आफि स पहुंचे और धरना करने लगे। किसान नेता पवन खटाना ने बताया कि किसानों के ट्रैक्टरों को सीज कर बिना वजह परेशान किया जा रहा है। परिवहन विभाग के अफसर सडक़ों पर खड़े रहते हैं। किसानों के ट्रैक्टरों को रोककर सीज कर देते हैं। किसान खेतीबाड़ी के काम से ट्रैक्टरों का इस्तेमाल करते हैं। एआरटीओ कार्यालय के कर्मचारी और अधिकारी इन्हें कॉमर्शियल एक्टिविटी में बताकर सीज कर रहे हैं। यह पूरी तरह किसानों के साथ अन्याय है। जब तक किसानों पर अत्याचार करने वाले अफसरों और कर्मचारियों का कार्यवाही नहीं की जाएगी, तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा। जिन किसानों के ट्रैक्टर सीज किए गए उनको बिना किसी जुर्माने के छोड़ा जाए।