Kawad Yatra : यूपी सरकार के कावड़ यात्रा मार्ग में दुकानों पर नाम लिखने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला।


नई दिल्ली :- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कांवड़ यात्रा मार्ग में दुकानों पर नाम लिखने के आदेश पर अब एक नया मोड़ आया है। माननीय सर्वोच्च न्यायलय ने इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए कहा है। कि दुकानों के बाहर दुकान मालिक के नाम का बोर्ड लगाने की कोई जरुरत नहीं है, बस ये लिखना ही काफी होगा कि उस दूकान या होटल में शाकाहारी उत्पाद की बिक्री होती है या फिर मांसाहारी उत्पाद की। यानी किस प्रकार का खाना बनाया जाता है। उसकी लिस्ट लगानी होगी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत का पारा गर्म हो गया है। सपा सुप्रीमो अखिलेश ने यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि सत्यमेव जयते के बाद अब सुप्रीम कोर्ट को सौहार्दमेव जयते की भी नेम प्लेट लगानी चाहिए क्यूंकि सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला आपसी भाईचारे को कायम रखने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। बहरहाल अब ये देखना होगा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इस फैसले को कैसे अमल में लाती है। इस मामले में अगली सुनवाई 26 जुलाई को होनी है।