नन्हे परिंदे टीम ने थाना सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन में मनाया बच्चों की सफलता का जश्न


नोएडा : आज थाना सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन में नन्हे परिंदे टीम ने 2023-24 सत्र के बच्चों की ओबीई (ओपन बुक एग्जामिनेशन) में सफलता का भव्य जश्न मनाया। इस अवसर पर एसीपी-1 नोएडा प्रवीण कुमार सिंह, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने टीम नन्हे परिंदे और बच्चों को शुभकामनाएं दीं, साथ ही शिक्षा और जीवन में अनुशासन और मेहनत की महत्ता पर जोर दिया।

प्रवीण कुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए अपने जीवन के अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे अनुशासित और मेहनती होना जीवन में सफलता प्राप्त करने का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने शिक्षा और शिक्षकों की भूमिका पर विशेष प्रकाश डाला, यह बताते हुए कि कैसे एक शिक्षक का मार्गदर्शन छात्रों के जीवन में स्थायी प्रभाव डाल सकता है।

नन्हे परिंदे टीम के प्रयासों,पुलिस और एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से स्लम क्षेत्रों के बच्चों के जीवन में हुए बदलाव : प्रवीण सिंह

नन्हे परिंदे टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए एसीपी प्रवीण सिंह ने एचसीएल फाउंडेशन और गौतमबुद्धनगर पुलिस के सहयोग का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इस पहल ने स्लम क्षेत्रों के बच्चों के जीवन में बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाई है। नन्हे परिंदे, एचसीएल फाउंडेशन और चेतना एनजीओ द्वारा संचालित एक संयुक्त प्रयास है, जिसका उद्देश्य इन बच्चों को शिक्षा और पोषण प्रदान करना है। इस पहल के अंतर्गत सत्र 2024-25 में करीब 198 बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराया गया है, और वर्तमान में 2005 बच्चों को विभिन्न शिक्षण स्थानों पर शिक्षा दी जा रही है।

एसीपी-1 प्रवीण कुमार सिंह ने 35 बच्चों को ओबीई उत्तीर्ण प्रमाण पत्र और पानी की बोतलें उपहार स्वरूप प्रदान कीं। इसके साथ ही, बच्चों को पुलिस स्टेशन के बारे में जानकारी प्रदान की गई, जिससे उन्हें कानून व्यवस्था की कार्यप्रणाली को करीब से समझने का अवसर मिला।

अनुशासन और मेहनत से बड़े लक्ष्य और सपनों को किया जा सकता है साकार : एसीपी-1 प्रवीण सिंह

बच्चों के साथ बातचीत करते हुए, एसीपी-1 प्रवीण सिंह ने उन्हें बड़े सपने देखने और अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अनुशासन और मेहनत को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए अनुशासन और निरंतर प्रयासों की आवश्यकता होती है।

समारोह का समापन एक समूह फोटो सत्र के साथ हुआ, जिसमें सभी बच्चे और टीम सदस्य खुश चेहरों और मुस्कुराते दिलों के साथ शामिल हुए।