Noida : छठ पूजा को लेकर तैयारी शुरू, नोएडा में घाटों की साफ-सफाई शुरू


नोएडा :- दीपावली और छठ को लेकर प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर सार्वजनिक स्थानों पर साफ- सफाई की व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए गए है। मंदिरों के आसपास लाइटिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है। प्रकाश के लिए स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा छठ पूजा के लिए कृतिम तालाबों की साफ- सफाई एवं वहां पर लाइटिंग के लिए कहा गया है

सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी भीड़भाड़ वाले इलाके की निगरानी

यहां हम आपको बता दें कि भीड़भाड़ व यातायात व्यवस्था को लेकर 84 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। प्राधिकरण आठ स्थानों पर छठ घाट बना रहा है। यहां साफ सफाई का काम पूरा किया जा चुका है। साथ ही लाइटिंग का काम किया जा रहा है। बताया गया कि घाटों को छठ से पहले पूरी तरह से तैयार कर इसमें पानी की समुचित व्यवस्था कर दी जाएगी। इन सभी घाटों पर इंतजामों के लिए नोडल अधिकारी भी बना दिए गए है।


इन स्थानों पर बन रहे छठ घाट


प्लाट सीसी-01 सेक्टर-25, मोदी मॉल के पास
कामर्शियल भूखंड ए.548, सेक्टर.46 नोएडा
सी.57 सेक्टर-62 रामलीला मैदान
सेक्टर-116 की मास्टर ग्रीन बेल्ट
सेक्टर-105 फेसीलिटी भूखंड एचआईजी पॉकेट बी के सामने
सेक्टर-120 की मास्टर ग्रीन बेल्ट
सेक्टर-110 सामुदायिक केंद्र के सामने
एक्सप्रेस – वे के समानांतर 45मीट चौड़ी सडक़ के साथ सेक्टर- 135 के वाणिज्यिक भूखंड में सेक्टर.129 के विद्युत सब स्टेशन के समीप।