दिवाली पर 25 करोड़ की शराब डकार गए नोएडवासी

नोएडा,


दिवाली के मौके पर जिले में भी जमकर शराब बिकी। लोगों ने तीनों त्योहारी दिनों में 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब खरीदी, जो पिछले साल से 25 फीसदी ज्यादा है। जिला आबकारी अधिकारी के मुताबिक, जिले के लोगों ने पूरे अक्टूबर महीने में शराब पर 250 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।

29 अक्टूबर से 1 नवंबर तक दिवाली के दौरान 25 करोड़ रुपये की विदेशी शराब, देशी शराब और बीयर बिकी। पिछले साल दिवाली के दौरान 18 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी। पिछले साल अक्टूबर में 204 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी, जबकि इस साल 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब बिकी है। लोगों ने उपहार में शराब की महंगी बोतलें भी दीं।