Traffic Advisory : PM मोदी आज पहुंचेंगे ग्रेटर नोएडा, इन रूट पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जेंट

:- सेमीकॉन इंडिया 2024 के उद्घाटन में ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे PM मोदी,ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, कई रूट्स होंगे डायवर्ट

:- आज लग सकता है महाजम


नोएडा :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित सेमीकॉन इंडिया 2024 के उद्घाटन के मद्देनजर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। तीन दिवसीय इस सेमिनार का आयोजन सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम पर केंद्रित है। प्रधानमंत्री की इस हाई-प्रोफाइल विजिट के चलते 11 सितंबर को कई रूट्स पर यातायात डायवर्ट किया जाएगा।

पीएम मोदी का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, पीएम मोदी सुबह 10:30 बजे इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे।

नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक यात्रा के लिए वैकल्पिक रूट्स

1. चिल्ला रेड लाइट से : सेक्टर 14ए फ्लाईओवर पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा, कृपया सेक्टर 15 राउंडअबॉट की ओर जाएं।

2. DND फ्लाईवे से : ट्रैफिक को राजनिगंधा चौक (सेक्टर 16) पर डायवर्ट किया जाएगा।

3. कालिंदी कुंज बॉर्डर से : वाहन सेक्टर 37 पर डायवर्ट होंगे।

अन्य प्रमुख डायवर्सन

चार मूर्ति राउंडअबॉट : ट्रैफिक को सेक्टर 94 की ओर (नोएडा एक्सप्रेसवे से) डायवर्ट किया जाएगा।-

GIP मॉल से : फिल्म सिटी फ्लाईओवर के नीचे U-टर्न लेना होगा।

सेक्टर 37 से ग्रेटर नोएडा : वाहन सेक्टर 44 राउंडअबॉट पर डबल सर्विस रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।

आगरा से नोएडा : जेवर टोल के बाद सोबाटा अंडरपास की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

सुरजपुर रूट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट पहुंचने के लिए परी चौक से सुरजपुर रूट का उपयोग करें।

सेक्टर 130 से : वाहन सुरजपुर की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।

P-3 राउंडअबॉट से : स्वर्ण नगरी की ओर डायवर्ट किया जाएगा ताकि ग्रेटर नोएडा वेस्ट पहुंचा जा सके।

हिंडन कट से : सेक्टर 151 पर डबल सर्विस रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

DSC से : ट्रैफिक अशोक नगर की ओर डायवर्ट किया जाएगा (राजनिगंधा चौक से DND फ्लाईवे तक)।

सेक्टर 15 राउंडअबॉट से : वाहन अशोका नगर की ओर मूव करेंगे।नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने निवेदन किया है कि सभी यात्री जारी एडवाइजरी के अनुसार यात्रा करें ताकि वे समय पर अपनी मंजिल तक पहुंच सकें और ट्रैफिक की समस्याओं से बच सकें।