नोएडा ।
सेक्टर-11 आरडब्ल्यूए का चुनाव 1 सितंबर को होगा। यह जानकारी चुनाव अधिकारी पवन गोयल ने दी। उन्होंने बताया कि इस चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के लिए अनुज गुप्ता, महासचिव के लिए दिनेश कृष्णन, कोषाध्यक्ष पद पर एससी अग्रवाल, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के लिए प्रदीप अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष पद पर संजय वर्मा, वाइस प्रेसिडेंट के लिए विपुल कुमार शर्मा, जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर विनय मोहन गुप्ता और सतीश कुमार ने दावेदारी की है। जबकि एग्जीक्यूटिव मेंबर्स के लिए रामचंद्र, शैलजा सक्सेना, संदीप अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, बलजीत रोहिल्ला, पारस सक्सेना, कुंवर सिंह, नितिन पांडेय, राहुल कुमार द्विवेदी और अमितेश राहुल ने नामांकन किया है। बता दें कि अनुज गुप्ता अग्रवाल मित्र मंडल, भारत विकास परिषद, नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन, पेपर मर्चेंट एसोसिएशन, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिदिन मंडल, शहर की तीनों रामलीला कमेटी, श्री श्याम सेवा समिति, हनुमान मंदिर सेक्टर-11, सनातन धर्म मंदिर सेक्टर-19, रोटरी क्लब, लायंस क्लब दिल्ली नोएडा, भाजपा, गौशाला, वैश्य व्यापार समिति और व्यापार सभा जैसे तमाम संस्थाओं से जुड़े हुए है। चर्चा है कि इस बार अनुज गुप्ता व दिनेश कृष्णन का पूरा पैनल रिकार्ड मतों से जीतेगा जिससे सेक्टर के विकास को एक नई गति मिलेगी।