Tricolor on RSS and Bhagwat’s DP : लग गया आरएसएस और भागवत की डीपी पर तिरंगा

विरोधी खेमे हुए चुप

नई दिल्ली:- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  ने स्वतंत्रता दिवस से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइल तस्वीरों पर अपने पारंपरिक भगवा झंडे के स्थान पर तिरंगे का चित्र लगाया है। इसके साथ ही संघ ने विपक्ष के कई सवालों को विराम भी दे दिया है। गौरतलब है कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत इस दिनों तिरंगे को लेकर तमाम तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में इस महोत्सव को सफल बनाने की बात करते हुए सभी देशवासियों से न सिर्फ आने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की थी ,बल्कि लोगों से अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी पर भी तिरंगा लगाने की बात भी रखी थी। मोदी की इस अपील पर विपक्ष ने खूब बयानबाजी की थी और आरएसएस को निशाना बनाया था। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तो बाकायदा संघ का जिक्र करते हुए कहा था कि क्या नागपुर स्थित संघ मुख्यालय पर भी तिरंगा फहराया जाएगा।

विपक्ष को दिया करार जवाब: 

आरएसएस प्रचार विभाग के सह प्रभारी नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि संघ अपने सभी कार्यालयों में राष्ट्रध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाता आ रहा है। संघ ने अपने सोशल मीडिया खाते की अपनी प्रोफाइल तस्वीर पर अपने संगठन के झंडे को हटाकर राष्ट्रध्वज लगाया। ठाकुर ने कहा कि आरएसएस कार्यकर्ता ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम में सक्रिय रूप से भाग ले रहे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *