1 January 2023 Daily Horoscope : पढ़िए। आज का पंचांग और 12 राशियों का राशिफल।

वैदिक पंचांग

दिनांक 01 जनवरी 2023दिन रविवार
विक्रम संवत 2079 (गुजरात-2078)शक संवत 1944
अयन दक्षिणायन ऋतु शरद ऋतु
मास पौष (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार पौष)पक्ष शुक्ल पक्ष
तिथि दशमी 19:11 तक तत्पश्चात एकादशीनक्षत्र अश्विनी 12:48 तक तत्पश्चात भरणी
योग शिव 07:25 तक तत्पश्चात सिद्ध करण गर 19:11 तक तत्पश्चात वणिज पूर्ण रात्रि तक
अयन सूर्य दक्षिणायन राहुकाल 16:06 से 17:24 तक
सूर्योदय 06:55सूर्यास्त 17:24

NEWS DIARY TODAY – DAILY HOROSCOPE

आज का राशिफल


जन्मदिन विशेष
NEWS DIARY TODAY WISHES YOU HAPPY BIRTHDAY!!!

मूलांक 1 के व्यक्तिनेतृत्व क्षमता से भरपूर होते हैं। आपके अंदर दृढ़ निश्चय, स्वतंत्रता की भावना, कुछ हद तक कठोरता की भावना होती है। आप महत्वाकांक्षाओं से भरे और अद्भुत जीवन ऊर्जा वाले होते हैं। आप अधीर भी होते हैं और जल्दबाजी में कई बार काम खराब कर लेते हैं। आपका जन्म यदि मूलांक 1 के अंतर्गत हुआ है तो आप मेहनती होंगे और किसी भी काम से ना घबराने वाले होंगे। आप की मजबूती ही आपका सबसे बड़ा हथियार है। वर्ष 2023 में आप कोई अपना काम करना पसंद करेंगे। आप चाहेंगे कि आप के अधीन लोग काम करें और आप यदि किसी नौकरी में हैं तो आपको लगेगा कि आप नौकरी करने के लिए नहीं बने हैं इसलिए आपका थोड़ा विरोधाभासी स्वभाव रहेगा। चाहे कोई भी समस्या आपके सामने आ जाए, आप उसका हल तुरंत कर डालेंगे और इससे आपको अपने कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी।

शुभ दिनांक : 1,3,5,7,9शुभ अंक : 1,10,19,28
शुभ माह : 1,3,5,7,9,11शुभ वर्ष : 2026, 2030, 2033 2046
ईष्टदेव : श्री गणेश जी श्री विष्णु जी शुभ रंग : सफेद क्रीम पीला
BIRTHDAY SPECIAL – NEWS DIARY TODAY

कैसा रहेगा यह वर्ष
मूलांक 1 के जातकों के लिए साल 2023 करियर के मामले में बहुत अच्छा रहने वाला है. नौकरी बदल सकते हैं, मनचाही जगह ट्रांसफर पा सकते हैं. प्रमोशन मिल सकता है. नया व्‍यापार या काम शुरू करना चाहते हैं तो यह साल अच्‍छे नतीजे दिलाएगा. लेकिन ध्‍यान रखें कि जोश में होश न खोएं।मूलांक 1 के जातकों की साल 2023 में आर्थिक स्थिति अच्‍छी रहेगी. उनकी आय बढ़ सकती है. आय के नए रास्‍ते बन सकते हैं. यदि आप समझदारी से काम लेंगे तो खर्च और इनकम में संतुलन बनाकर रख सकते हैं।