✍️ योगेश राणा
:- रेस्टोरेंट से 417 बोतल शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
नोएडा :- त्योहारों के सीजन में अवैध शराब की बिक्री और परिवहन में वृद्धि को देखते हुए आबकारी विभाग लगातार सतर्कता बनाए हुए है। इसी क्रम में विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत नोएडा के सेक्टर 90 स्थित अल्फा थम्ब मॉल के धमक रेस्टोरेंट में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर अवैध शराब परोसने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
आबकारी निरीक्षक शिखा ठाकुर, गौरव चंद, अभिनव शाही और थाना 142 की पुलिस टीम द्वारा 4 नवंबर 2024 को इस संयुक्त अभियान को अंजाम दिया गया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों में विशाल कुमार पुत्र विजय पाल (अमरोहा), मोहम्मद साकीर हुसैन पुत्र मैसूर अली (दार्जिलिंग), और सोनू अनुरागी पुत्र लल्लू अनुरागी (महोबा) शामिल हैं। इन तीनों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है।
विभिन्न ब्रांड की 417 बोतलें बरामद
पुलिस और आबकारी विभाग के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान टीम को रेस्टोरेंट से विभिन्न ब्रांड्स की देसी और विदेशी शराब की 38 बोतलें मिलीं, जिनमें बिग बेन, बकार्डी वाइट रम, रॉयल स्टैग, सिमरनॉफ वोडका, जैगरमेस्टर, जैकब्स क्रीक वाइन, जॉन स्टोन, सुला वाइन आदि शामिल हैं। इसके अतिरिक्त बीयर के कॉल्सबर्ग, ट्यूबोर्ग स्ट्रॉन्ग, किंगफिशर अल्ट्रा मैक्स, बडवाइज़र मेगनम जैसे ब्रांड्स की कुल 417 बोतलें बरामद की गई हैं।
बिना अनुमति के परोसी जा रही थी देसी एवं विदेशी शराब
नोएडा के सेक्टर 90 में स्थित अल्फाथम्ब माल के अन्तर्गत”धमक रेस्टोरेंट”में बिना लाइसेंस के शराब परोसी जा रही थी। जिस पर छापेमारी के दौरान रेस्टोरेंट के संचालक विवेक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। एडीसीपी अशोक कुमार प्रथम ने जानकारी दी कि सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगे की विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।यह छापेमारी आबकारी विभाग और नोएडा पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन का हिस्सा थी, जिसका उद्देश्य शहर में अवैध शराब की बिक्री और वितरण पर अंकुश लगाना है। इस तरह की सख्ती से त्योहारों के दौरान शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने में मदद मिलेगी।