ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अवर अभियंता ने समाज सेविका सहित दो के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा


नोएडा।

थाना बीटा दो में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक ने एक समाज सेविका सहित दो लोगों को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है कि यह लोग ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से घर घर से कूड़ा उठाने वाली कंपनी के कार्य में बाधा डाल रहे हैं। थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि बीती रात को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक (स्वास्थ्य) मनोज कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गुरुग्राम में स्थित एक कंपनी को वेस्ट मैनेजमेंट और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने का काम दिया है। यह लोग कूड़ा उठाकर प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराए गए एमआरएफ सेंटर कासना की तरफ जाने वाली 80 मीटर चौड़ी सड़क के किनारे 2000 वर्ग मीटर जमीन में रखते हैं, तथा उसे वहां से निस्तारित करने का कार्य करते हैं। पीड़ित का आरोप है कि श्रीमती सविता शर्मा पत्नी चंद्र मोहन शर्मा और मनोज शर्मा द्वारा उनके कार्य में बाधा डाला जा रहा है। यह लोग एमआरएफ सेंटर का कार्य बाधित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।